जामताड़ा (JAMTARA) : जामताड़ा के मिहिजाम नगर परिषद में जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों पर रेलवे की कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई के अंतर्गत जमीन पर कब्जा कर अपना बताने वाले के दुकान, झोपर पट्टी और हैडिंग पर बुल्डोजर चलाया गया है. हावड़ा दिल्ली मेन लाइन किनारे सैंकड़ों दुकान और मकान को तोड़ा गया. यह सभी झारखंड के विभिन्न योजनाओं में जागरूकता के लिए बनाया गया था. इसके बनने के बाद लोग एक एक कर झौपड़ी बनाने लगे और समय के साथ यहा कच्चा से पक्का घर बन गया. जिसके बाद दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कार्रवाई करते हुए जगह ख़ाली कारवाई .
सैंकड़ों लोग हुए बेरोजगार
इससे भारतीय रेल लाइन की धेरेबंदी जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रभावित हो रही थी. जनता के दुकान के साथ में सरकार का होडिंग भी तोड़ दिए गए. इस कार्रवाई से मिहिजाम शहरी क्षेत्र से सैंकड़ों लोग बेरोजगारी हो गए. इस कारवाई के बाद कई लोगों के पालन पोषण का रास्ता मुश्किल गया है.
रिपोर्ट : आर पी सिंह
4+