धनबाद(DHANBAD): कोयला चोरों पर नकेल कसने के प्रयास तेज कर दिए गए है. अवैध खनन से निकले कोयले का बड़े पैमाने पर भंडारण करने के भी खुलासे हो रहे है. अवैध कोयले का डिपो चलाने वाले बकायदे चहारदीवारी कर उसमें कोयला इकट्ठा किए हुए है. ऐसे ही एक मामले का खुलासा हुआ है. जहां छापा मार दल पहुंचा तो 200 टन से भी अधिक कोयला बरामद किया गया है. यह कोयला बीसीसीएल को हैंडओवर कर दिया गया है.धनबाद जिला खनन टास्क फोर्स कोयले के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है. जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है. उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. ट्रक पकड़े जा रहे हैं, लोगों की गिरफ्तारियां हो रही है.
अवैध कोयला डिपो से 200 टन कोयला बरामद
रविवार को जिला खनन टास्क फोर्स ने तेतुलमारी में छापेमारी कर एक अवैध कोयला डिपो से कोयला बरामद किया. इस जगह पर 200 टन से भी अधिक कोयले का स्टॉक किया गया था. बरामद कोयले को जब्त कर बीसीसीएल, कतरास एरिया को सुपुर्द कर दिया गया है. खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने तेतुलमारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. डिपो के स्थल की जांच पड़ताल की जाएगी और यदि रैयती भूमि होगी तो रैयत और इसमें शामिल अन्य सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोयला के अवध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा. इधर, जिला प्रशासन के साथ-साथ भारत कोकिंग कोल लिमिटेड मैनेजमेंट भी कोयला चोरी के खिलाफ रेस दिख रहा है.
कोयला कंपनी के अधिकारी भी सख्ती बरत रहे
कोयला कंपनी के अधिकारी भी सख्ती बरत रहे है. इस क्रम में रविवार को सुबह तेतुलमारी कोलियरी में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी का निरीक्षण करने पहुंचे बीसीसीएल के एसीएम को कोयला चोरों ने पीट दिया. उनका मोबाइल भी तोड़ दिया. एसीएम आउटसोर्सिंग कंपनी के रूटीन निरीक्षण पर थे. इस दौरान दो लोग आए और मारपीट करने लगे. इसकी सूचना उन्होंने वरीय अधिकारियों को दी. फिर सीआईएसएफ और अन्य अधिकारी पहुंचे. तेतुलमारी पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. कोयला चोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ करवाई कोयला चोरों को नागवार गुजर रही है और वह मारपीट की घटनाएं कर रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+