रामगढ़(RAMGARH)- झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में प्रसिद्ध कंपनियों के डुप्लीकेट सामान बिकते हुए कई बार आपने सुना होगा. छापामारी के दौरान ये नकली प्रोडक्ट बरामद किए जाते रहे हैं. झारखंड में भी डुप्लीकेट प्रोडक्ट की बिक्री कम नहीं होती है. यहां भी बहुत सारे अवैध काम होते हैं. रामगढ़ से एक ऐसा ही समाचार आया है जिसमें एक डुप्लीकेट प्रोडक्ट की बिक्री हो रही थी. उसके स्टॉक खंगाले गए तो सब कुछ सामने आ गया.
जानिए रामगढ़ के बाजार में छापेमारी क्यों हुई
एक प्रसिद्ध सिलाई मशीन की कंपनी के अधिकारियों ने रामगढ़ थाना पुलिस को यह सूचना दी कि उनकी कंपनी के नाम के डुप्लीकेट प्रोडक्ट से रामगढ़ शहर में बेची जा रहे हैं.इस सूचना के आधार पर रामगढ़ बस स्टैंड के समीप अमन इंटरप्राइजेज में छापामारी की गई जहां से नकली सिलाई मशीन बरामद की गई हैं.रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार के अनुसार नूर सिलाई मशीन कंपनी के प्रतिनिधियों ने पश्चिम बंगाल से आकर पुलिस से सहयोग मांगा था और इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.पुराना बस स्टैंड के समीप अमन इंटरप्राइजेज से 21 सिलाई मशीन बरामद की गई है. ये सभी नकली हैं. इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. नूर सिलाई मशीन कंपनी के प्रतिनिधियों ने यहां मामला दर्ज कराया है.
4+