दुमका(DUMKA):कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 3 फरवरी को दुमका जिला में प्रवेश करेगी.इसको लेकर रूट चार्ट जारी किया गया है. इसकी जानकारी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने दी, उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को गोड्डा के शहीद स्तंभ से शुरू होकर यात्रा 10 बजे दिन में दुमका जिला के हंसडीहा पहुंचेगी. हंसडीहा से सरैयाहाट होते हुए 11 बजे रैली की शक्ल में कोठिया चौक पहुंचेगी. उसके बाद मोहनपुर होते हुए देवघर में प्रवेश करेगी.
पूरे मार्ग पर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं
आपको बताये कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं.पूरे मार्ग पर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. जगह जगह तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं.हंसडीहा पहुच कर प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने तैयारी का जायजा लिया, उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. चाहे वह युवा हो, महिला हो, किसान हो, आर्थिक सामाजिक रूप से जो अन्याय हो रहा है. उसको न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी न्याय यात्रा पर निकले हैं. मौके पर दुमका जिला कॉग्रेस महासचिव संजीत सिंह, सरैयाहाट प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, राजीव जायसवाल, सूरज कुमार,रवि किरण,प्रभाकर मिश्रा उपस्थित थे.
यात्रा दुमका जिला से होकर जरूर गुजरेगी लेकिन जो रूट चार्ट जारी किया गया है
यहां गौर करने वाली बात यह है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा झारखंड की उपराजधानी दुमका जिला से होकर जरूर गुजरेगी लेकिन जो रूट चार्ट जारी किया गया है, उसको देखें तो पूरी यात्रा गोड्डा लोक सभा क्षेत्र से गुजरेगी, क्योंकि दुमका जिला का सरैयाहाट प्रखंड गोड्डा लोक सभा क्षेत्र में पड़ता है और प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट के विधायक है. गोड्डा जिला के महगामा विधानसभा क्षेत्र से दीपिका पांडेय सिंह विधायक हैं, जो पार्टी के कद्दावर नेत्री के साथ साथ टीम राहुल के सदस्य के रूप में काफी एक्टिव रहती हैं.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर है
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर है.गठबंधन के बाबजूद गोड्डा लोक सभा सीट पर कांग्रेस की दावेदारी रहती है. पूर्व में फुरकान अंसारी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद भवन तक पहुंच चुके हैं. लेकिन वर्ष 2009 से बीजेपी के टिकट पर निशिकांत दुबे जीत की हैट्रिक लगा चुके है और 2024 लोकसभा चुनाव में चौका लगाने को बेताब नजर आ रहे है.
यात्रा से गोड्डा लोकसभा सीट पर कांग्रेस को कितना फायदा होगा आने वाला समय बताएगा
राहुल गांधी की यात्रा से गोड्डा लोक सभा सीट पर कांग्रेस को कितना फायदा होगा यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन बदले राजनीतिक माहौल में जब राहुल गांधी की न्याय यात्रा गोड्डा लोक सभा से गुजरेगी तो पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव और महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह शामिल होंगे या राज्य में नई सरकार के गठन में व्यस्त रहेंगे. वैसे दीपिका पांडेय सिंह ने हर हाल में न्याय यात्रा में शामिल होने की बात कही है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+