गिरिडीह (GIRIDIH):डुमरी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए के पक्ष में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसरी बाजार बस स्टैंड के पास शनिवार के दिन चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हंगामा किया. और कहा कि 4 सालों में डुमरी का विकास नहीं करने, कानून व्यवस्था और बिजली व्यवस्था चौपट करने का आरोप लगाया.
गिरिडीह में रघुवर दास की चुनावी जनसभा
वहीं रघुवर दास ने लोगों को कहा कि आज डुमरी विधानसभा में पूरा हेमंत कैबिनेट चुनाव प्रचार में लगा हुआ है, यदि इस सरकार में डुमरी विधानसभा में थोड़ा सा भी काम हुआ होता, तो आज पूरे कैबिनेट को चुनाव प्रचार में लगाने की जरूरत नहीं होती. उन्होंने अपने संबोधन में डुमरी विधानसभा से जेएमएम को भगाने की बात कही है, साथ ही कहा कि झारखंड सरकार मे जब डबल इंजन की सरकार थी, तो सिर्फ डुमरी में 261 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन आज 4 वर्षों से झारखंड में गठबंधन की सरकार है इन चार वर्षो में डुमरी में 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है.
हेमंत कैबिनेट पर क्या किया हमला
हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि रघुवर सरकार में महिलाओं को 1 रूपये में जमीन की रजिस्ट्री की जाती थी, लेकिन जैसे ही झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी इस योजना को हटाने का काम किया है. हेमंत सोरेन की सरकार कमीशन चोर की सरकार है. आंगनवाड़ी में मिलने वाले रेडी टू इट में कमीशन के लिए इन्होंने सखी मंगल को हटाकर बाहर के लोगों को काम दिया है. आज हर गांव में और हर अंचल कार्यालय में बिना पैसे का कोई भी काम नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रखंड और अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+