जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : हिंदुस्तान में पर्वों की बहुत ही खास बात है और वो ये कि यहाँ पर त्योहार लोगों को एक दूसरे से जोड़ते है. ना जात, न हैसियत, कुछ माईने नहीं रखता सब एक बराबर हो जाता है. गरीब से लेकर अमीर तक सभी के लिए नियम एक है. कद आपका जितना हो झुकना सबको पड़ता है. ऐसे में अभी देश में रक्षाबंधन की धूम है. सभी बहने अपने भाइयों के साथ इस दिन को सेलीब्रेट कर रहे है. वहीं लौहनगरी जमशेदपुर में भी रक्षाबंधन की धूम देखने को मिल रहा है क्या आम क्या खास सभी रक्षाबंधन का त्योहार मनाने में जुट गए है. इसी क्रम में झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने अपनी बहन से रक्षाबंधन बंधवा कर अपनी बहन को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया.
सिलेंडर मे 200 रूपया कम करने पर बधाई
रघुवर दास के एग्रिको स्थित आवास पर आज सैकड़ों की संख्या मे मुस्लिम समुदाय समेत अन्य महिलाओं ने रघुवर दास की कलाई मे राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की. साथ ही देश के प्रधानमंत्री को रक्षाबंधन पर देश की बहने को तोहफे के तौर पर गैस सिलेंडर मे 200 रूपया कम करने पर बधाई दी है. इस मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि जब रघुवर दास मुख्यमंत्री थे तब गरीबों के प्रति कई जनकल्याण योजना लागू किये थे. तीन तलाक हटाये जाने से मुस्लिम महिलाओं को राहत मिली है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+