रांची(RANCHI): झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल रमेश बैस को एक पत्र लिखा है.पत्र में रघुवर दास ने मुख्यमंत्री द्वारा दिये जा रहे भाषणों का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग किया है.
रघुवर दास ने पत्र में लिखा है कि झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पैदा कर रहे है. राज्य का मुखिया लोगों को उकसाने वाला बयान दे रहा है. उन्होंने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री को ईडी ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन यह उन्हें नागवार लगा. मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर भीड़ इकट्ठा कर केंद्रीय एजेंसियों को ललकारा है. किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी भाषा का प्रयोग करना ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री खुद संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. किसी भी जांच एजेंसी पर सवाल एक मुख्यमंत्री कैसे उठा सकता है.
रघुवर दास ने लिखा कि अपने कार्यक्रमों में भी CM अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे है. जब उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया तो फिर आखिर इतना डर क्यों है. राज्य में हर दिन बयानबाजी तेज हो रही है. जो झारखंड की विधि व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने धारा 356 का जिक्र करते हुए लिखा है कि राज्य में कानून व्यक्ति ठीक से नहीं चल रहा है. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है. साथ ही नेताओं और मंत्री के भी भाषणों को जांच की जरूरत है.
4+