जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): आज 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है तो वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया.
स्वतंत्रता दिवस पर रघुवर दास ने नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को किया याद
मौके पर उन्होंने चाईबासा में नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों की शहादत पर कहा कि कोल्हान के जंगल में नक्सलियों के साथ सीआरपीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जमशेदपुर में जवान की शहादत बेकार नहीं जाएगी.
रघुवर दास ने कहा उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी
रघुवर दास ने दोनों शहीदों को सलामी देते हुए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. और कहा कि सरकार के संरक्षण में नक्सली और उग्रवादी फल फूल रहे हैं, इन घटनाओं को रोकने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन घटनाओं को हल्के में ले रहे हैं. जिसका खामियाजा वहां के जवान और बेकसूर लोगों को भुगतना पड़ रहा है. भाजपा की सरकार में नक्सली और उग्रवादियों पर पूरी तरह से विराम लग गया था.
बीजेपी पार्टी शहीदों के परिवार के साथ खड़ी है- रघुवर दास
झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस की सरकार आते ही उनको बढ़ावा मिला.उग्रवादी और नक्सली का कहना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार हमारी सरकार है, इसलिए बेचारे सीआरपीएफ जवान और झारखंड पुलिस भी मजबूर है, मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. शहीद जवानों के परिवार के साथ बीजेपी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी.
रिपोर्ट रंजीत ओझा
4+