धनबाद में "साइलेंट किलर" बनी रेसिंग बाइक, चालक तो गिरते -मरते हैं ही, राहगीरों को भी ले लेते चपेट में!


धनबाद (DHANBAD): धनबाद पुलिस लगातार जांच -पड़ताल कर रही है. सड़क पर चलने वाले वाहनों की निगरानी कर रही है, बावजूद रेसिंग बाइक धनबाद की सड़कों पर "साइलेंट किलर" बनी हुई है. सिर्फ रेसिंग बाइक ही नहीं, प्रेशर हॉर्न लगाकर खासकर युवा सड़क पर गाड़ियां दौड़ा रहे हैं. शुक्रवार की रात धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड पर रेस लगा रही दो स्पोर्ट्स बाइक आपस में टकरा गई. एक अन्य बाइक भी चपेट में आ गई. इस हादसे में बाइक में सवार चार युवक और चार राजगीर घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चार घायलों को किया गया है हायर सेंटर रेफर
सूत्र बताते हैं कि चार घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. घटना शुक्रवार रात 8:30 बजे के आसपास की है. रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर की ओर से दो स्पोर्ट्स बाइक, एक यामाहा एफजेड और दूसरी केटीएम पर सवार युवक रेस लगा रहे थे. तभी बीएसएस कॉलेज के पास दोनों की बाइक आपस में टकरा गई. उसके बाद यह दुर्घटना हुई. रेस लगा रहे बाइक सवार तो घायल हुए ही, साथ ही सड़क पर चल रहे लोग भी घायल हो गए.
पुलिस के लगातार अभियान के बावजूद कंट्रोल नहीं
इसके बाद पुलिस पहुंची, भीड़ जुट गई और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. फिलहाल धनबाद पुलिस लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ अभियान चला रही है. चालान काटने का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. एक आंकड़े के अनुसार धनबाद के लोगों ने 2025 में 5 करोड़ से बहुत अधिक का ट्रैफिक चालान दिया है. जो पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अधिक है. बावजूद रेसिंग बाइक चलाने और सड़कों पर लहरिया कट बाइक चलाने वाले कंट्रोल में नहीं आ रहे है. बाइक चलाने वाले खुद तो घायल होते ही हैं, राह चलते लोगों के लिए भी यह बहुत बड़ा खतरा बन गए है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+