Jamtara:- जामताड़ा में रामनगरी अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभी से ही जोर शोर से तैयारी चल रही है . सतसाल में पंचमुखी मंदिर में विशेष पूजा पाठ का आयोजन होगा. इसके साथ ही अनुष्ठान के साथ-साथ कई कार्यक्रम आयोजित होंगे .
भगवान राम की पूजा तो होगी ही, इसके साथ ही कई खेल कूद प्रतियोगिता के साथ कई तरह के क्विज कंपटिशन भी होंगे . कई स्कूलों ने मिलकर भी बच्चों के बीच क्विज का आयोजन किया है.
इसी कवायद में जामताड़ा के सतसाल में ही क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके लिए आज बच्चों को इसका फोर्मेट दिया गया . भाजपा नेत्री और समाजिक कार्यकर्ता बबीत झा खुद स्कूली बच्चों से मुलाकात कर क्विज के लिए फोर्मेट बांटा .
उन्होने कहा कि 22 तारीख के दिन भगवान राम की मूर्ति की ही प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो रही है. ये देश भर में 22 जनवरी का दिन एक त्यौहार की तरह है. हर भारतवासी के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद खास है. जिस तरह भगवान राम ने जिवन में के सही मार्ग में चलने की सीख दी औऱ लोगों की जिंदगी में मर्यादा का महत्व बताया . वह अमूल्य हैं. हमे उनके तरह ही जिंदगी जीने की प्रेरणा लेनी चाहिए
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंचमुखी मंदिर में भी विशेष कार्यक्रम होंगे, जिसे लेकर अभी से ही सभी लोग जुटे हुए हैं. सभी राम भक्तों का मकसद इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाना है.
4+