धनबाद (DHANBAD) : स्कॉर्पियो पर देर रात को ताबड़तोड़ फायरिंग में घायल जयरामपुर मोड़ के रहने वाले अविनाश सिंह उर्फ सोनू सिंह को दुर्गापुर मिशन अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया गया है. वह कोलकाता पहुंच भी गए हैं. उनके नाक में अभी एक गोली फंसी हुई है. इस घटना को लेकर कोयलांचल की राजनीति तेज है. गोली मारने का आरोप झरिया विधायक के देवर और पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह सहित अन्य पर लगा है. इस घटना के बाद से पुलिस पर लगातार कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है, लेकिन पुलिस की जांच से घरवाले संतुष्ट नहीं है.
आंदोलन की चेतावनी
पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि पुलिस सही ढंग से जांच नहीं कर रही है. लगभग एक सप्ताह तक तो पुलिस घरवालों से पूछताछ करने भी नहीं गई थी, लेकिन बाद में तिसरा थाने की पुलिस पीड़ित परिवार से जानकारी लेने पहुंची. पीड़ित परिवार ने कहा कि अगर पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करेगी तो आंदोलन होगा. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने भी पीड़ित परिवार से भेंट की है. पीड़ित परिवार से विधायक मथुरा महतो ने भी बात की है और हर संभव सहायता का भरोसा दिया है. इस मामले को लेकर सिंह मेंशन मुखर है. सिंह मेंशन की बहू रागिनी सिंह ने कहा था कि अगर गोली मारने का आरोप किसी भाजपा कार्यकर्ता पर लगा होता तो पुलिस अभी तक उनका घर उखाड़ ली होती, लेकिन सत्ता के दबाव में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. सोनू सिंह सिंह मेंशन के समर्थक बताए जाते हैं.
की गई थी सोनू की रेकी
इस पूरे मामले को सिंह मेंशन और रघुकुल के बीच चल रहे विवाद के चश्मे से देखा जा रहा है. आरोप के मुताबिक घटना के दिन शाम 5 बजे से ही आरोपी इलाके में घूम रहे थे और सोनू सिंह की रेकी की जा रही थी. सोनू सिंह सहित अन्य लोग जैसे ही स्कॉर्पियो से निकले, उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी गई. पुलिस सोनू सिंह का बयान लेने के लिए दुर्गापुर अस्पताल गई तो जरूर थी लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि अभी सोनू बयान देने की स्थिति में नहीं है. इस बीच सोनू सिंह को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया गया है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+