दुमका(DUMKA) : 4 जुलाई से राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 की शुरुवात होगी. श्रावणी मेला को लेकर दुमका के बासुकीनाथ धाम में तैयारियां अंतिम चरण में है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो. यहां आने वाले श्रद्धालु सुगम जलार्पण के साथ सुखद अनुभूति लेकर वापस लौटे. कुछ वर्षों से यहां प्रशासनिक स्तर से टेंट सिटी का निर्माण कराया जाता है. जहां श्रद्धालुओं के निःशुल्क आवासन की व्यवस्था होती है. इस वर्ष भी टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. लेकिन गुरुवार की देर रात्री टेंट सिटी धरासायी हो गया. गनीमत थी कि कोई उस वक्त टेंट सिटी में नहीं था. टेंट सिटी का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा था. सूत्रों की माने तो प्रशासनिक स्तर पर कल शाम ही अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान टेंट सिटी निर्माण में खामी उगाजर हुआ था और उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था.
निर्माण कार्य पर सवाल
टेंट सिटी का निर्माण कराने वाले कंपनी के कर्मी का कहना है कि लगातार वर्षा की वजह से टेंट सिटी गिर गया. लेकिन सवाल उठता है कि बरसात में श्रद्धालुओं को बचाने के लिए ही टेंट सिटी का निर्माण कराया जाता है. अगर थोड़ी सी वर्षा में यह गिर जाए तो निर्माण कार्य पर सवाल खड़े होना लाजमी है. अभी भी समय है. टेंट सिटी का निर्माण बेहतर तरीके से हो ताकि कोई अनहोनी ना हो. वैसे भी इस वर्ष सावन 2 महीने का है. उसे ध्यान में रख कर इसका निर्माण हो तो बेहतर होगा.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+