कोलकाता से हरिद्वार और अजमेर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानिए डिटेल्स


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पूर्व रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता और हरिद्वार के बीच कोलकाता-हरिद्वार सुविधा स्पेशल, कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल और कोलकाता और अजमेर के बीच कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी.
1. 82315 कोलकाता-हरिद्वार सुविधा स्पेशल ट्रेन: कोलकाता से 01.10.2022 (01फेरा), शनिवार को 11:25 बजे खुलेगी और अगले दिन 18:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय उसी दिन 16.15 बजे है. वहीं 82316 हरिद्वार-कोलकाता सुविधा स्पेशल हरिद्वार से 02.10.2022 (01फेरा), रविवार को 20:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 03:35 बजे कोलकाता पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय दूसरे दिन 23.20 बजे है.
2. 03169 कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन: कोलकाता से 08.10.2022 से 12.11.2022 (06 फेरे) तक प्रत्येक शनिवार को 11:25 बजे खुलेगी और अगले दिन 18:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय उसी दिन 16.15 बजे है. जबकि 03170 हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल हरिद्वार से 09.10.2022 से 13.11.2022 (06 फेरे) तक प्रत्येक रविवार को 20:30 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 03:35 बजे कोलकाता पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय दूसरे दिन 23.20 बजे है.
3. 03125 कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल ट्रेन: कोलकाता से 04.10.2022 से 25.10.2022 (04 फेरे) तक प्रत्येक मंगलवार को 14:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 19:40 बजे अजमेर पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय उसी दिन 17.00 बजे है. वहीं 03126 अजमेंर - कोलकाता पूजा स्पेशल अजमेर से 05.10.2022 से 26.10.2022 (04 फेरे) तक प्रत्येक बुधवार को 22:00 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 05:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय तीसरे दिन 01.07 बजे है.
शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच भी
यह सभी स्पेशल ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार मार्ग में दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. इन सभी स्पेशल ट्रेनों में शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोचों की सुविधा उपलब्ध होंगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+