जनता दरबार : हुजूर ! परेशानी में हैं-नजीर पेंशन प्रपत्र एवं मूल सेवा पुस्तिका नहीं कर रहे रिलीज़ !


धनबाद (DHANBAD) : उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद ने आमजनों की समस्याएं सुनी. इसमें बलियापुर अंचल के सेवानिवृत्त राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि 14 महीने पहले वे सेवानिवृत्त हो गए है.
उनके पेंशन स्वीकृति के लिए पेंशन प्रपत्र एवं मूल सेवा पुस्तिका अंचल के नाजीर ने चार महीनों से अपने पास रोक कर रखा है. इसके कारण पुरे परिवार को आर्थिक एवं मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सभी दस्तावेज रिलीज कराने की गुहार लगाईं.
इसके अलावा जनता दरबार में घर आने-जाने वाले रास्ते के बंद कर देने, राजपूत बस्ती में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने, तोपचांची प्रखंड के कोरकोटा पंचायत के मुखिया व जल सहिया द्वारा पानी वितरण बंद कर देने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए.
4+