बोकारो (BOKARO): बोकारो के बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग को लेकर लोगो का अपार जनसमर्थन बढ़ता जा रहा है. वहीं बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति का धरना भी लगातार 28 वें दिन जारी है. लोग भिन्न भिन्न जगहों से आकर धरने में बैठकर अपना समर्थन दे रहे हैं. इसी क्रम में बोकारो जिप अध्यक्ष सुनीता देवी व सरहचिया पंचायत की मुखिया बिंदु देवी के नेतृत्व में सैकड़ों महिला एवं पुरषों ने बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति को अपना समर्थन देते हुए धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने तेनुघाट में रैली निकालकर बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी भी किया.
आगामी पांच तारीख को तेनुघाट में महाजुटान
इस संबंध में बोकारो के भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष चितरंजन साव ने कहा कि बेरमो जिला बनने की सभी अहर्ताओं को पूरा करता है, बावजूद इसके अभी तक जिला नहीं बन पाया है. कहा कि आगामी पांच तारीख को तेनुघाट में महाजुटान होगा,जिसमें सरकार को जगाने का काम किया जायेगा. और इसके बावजूद भी सरकार नहीं सुनती है तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जायेगा.
रिपोर्ट: संजय कुमार
4+