लोहा-कोयला चोरी के खिलाफ झामुमो का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस- प्रबंधन पर मिलीभगत का आरोप


धनबाद(DHANBAD) | सेल चासनाला कोलियरी में कथित लूट पर रोक सहित थाने में गली गलौज के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा व झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूर व ग्रामीणों ने चासनाला मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर गुरुवार को प्रदर्शन किया. जुलूस चासनाला कोल वाशरी से शुरू होकर कांटा घर, साउथ कॉलोनी, डीप माइंस, वर्कशॉप होते हुए मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पंहुचा. वह सभा की गई. सभा को संबोधित करते हुए झामुमो के केंद्रीय सदस्य सपन बनर्जी ने कहा कि सेल चासनाला कोलियरी में लोहा और कोयले की लूट मची हुई है. स्क्रैप लोहे के नाम पर अच्छा लोहा कटिंग कर ई ऑक्शन के माध्यम से उठाया जा रहा है.
झामुमो ने दी चेतावनी
झामुमो और उसके किसी भी नेता व समर्थक के साथ अगर दुर्व्यवहार किया गया तो उसका ईट का जवाब पत्थर से देंगे. यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष अशोक महतो अरुण ने कहा कि प्रशासन ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज की है, इसकी कड़ी निंदा करते है. अगर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति हुई तो सिंदरी जैसी घटना का हालात यहां भी पैदा कर देंगे. विशाल महतो ने कहा कि स्क्रैप लोडिंग का विरोध करने पर थाना प्रभारी ने थाना बुलाकर मेरे साथ गाली गलौज की और मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी. फिर आंदोलनकारी पाथरडीह थाना पहुंच जोरापोखर पुलिस निरीक्षक संजीव तिवारी को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की. बताया जाता है कि सेल चासनाला कोलियरी प्रबंधन ने स्क्रैप बिक्री की निविदा निकाली थी, जिसमें तीन संवेदक स्क्रैप का उठाव कर रहे है. 5 दिन पूर्व स्क्रैप संवेदको से रंगदारी की मांग की शिकायत पाथरडीह थाना में की गई थी. पाथरडीह पुलिस ने दो युवकों को थाना लाया और बाद में आपसी समझौता करा कर छोड़ दिया.
पुलिस पर युवकों को पीटने का भी हैआरोप
पुलिस पर युवकों को पीटने का भी आरोप है.इसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर झाकोमयू के जोनल अध्यक्ष संतोष महतो, मुरारी मोहन झा, अशोक महतो, उपाध्यक्ष सपन बनर्जी, देवन मंडल, मिहिर मंडल, रामू मंडल, विशाल महतो, विक्रम महतो, विवेक महतो, विकास महतो, चमक लाल सिंह, मलयचंद्र महतो, दिनेश महतो, दुलाल ओझा, मोहम्मद सफीक, बिट्टू कुमार, बापी ओझा, लड्डू झा, मो ताहिर, अनूप ओझा, गौतम सिंह, प्रदीप सिंह, उदय झा, मंजुला देवी, कल्याणी देवी, झुम्पा बाउरी, पूजा बाउरी, शिशुबला सहिस, नीलम देवी आदि मौजूद थे.
4+