हजारीबाग(HAZARIBAGH): हजारीबाग के बड़कागांव में एनटीपीसी काम करने वाली एक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है. हत्यारे ने फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के पास उस समय गोली मारी जब प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शरद बाबू साइट पर जा रहे थे. गाड़ी पर बैठे ही थे कि दो अपराधियों ने उन पर गोली चलाई एसएस शरद बाबू की वहीं पर मौत हो गई और उनका बॉडीगार्ड राजेन्द्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस कर रही छानबीन
बताया जा रहा है कि शरद बाबू एनटीपीसी की साइट पर ही जा रहे थे, इसी क्रम में गेस्ट हाउस के पास उनकी गाड़ी पर बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. घायल बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद जिला पुलिस बल का जवान है. उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है. जिला पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि अपराधियों ने नजदीक से गोली मारी. इस मामले में फिलहाल छानबीन चल रही है. पुलिस स्कॉर्पियो के ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हैदराबाद के रहने वाले शरद बाबू यहाँ पर कंपनी का काम देखते थे और फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में वे रहते थे. मालूम हो कि ऋत्विक कंपनी एनटीपीसी के लिए कोयला उत्खनन का काम करती है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया हो.वैसे पुलिस इस संबंध में अभी कुछ नहीं कह रही है.
4+