धनबाद (DHANBAD) : वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान की हरकते थम नहीं रही है. सिर्फ रंगदारी के लिए कारोबारियों को ही नहीं धमका रहा है बल्कि पुलिस को भी ललकार रहा है. नया बाजार के जांच घर में फायरिंग के बाद उसने फिर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बैंक मोड़ थाना प्रभारी को भी चुनौती दी है. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार उसने थाना प्रभारी को कहा है कि नया बाजार के बबलू की हत्या मामले में पप्पू मंडल का नाम हटाकर अच्छा नहीं किया है. नया बाजार में फायरिंग की जिम्मेवारी उसने खुद ली है. बैंक मोड़ पुलिस पर यह भी आरोप लगाया है कि वह निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है. वह खुद को पकड़ने की भी चुनौती दी है. इधर, जांच घर संचालक की शिकायत पर बैंक बोर्ड थाने में प्रिंस खान पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
धनबाद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना प्रिंस खान
प्रिंस खान ने अपनी शिकायत में कहा है कि रविवार की शाम लैब के पास दो युवक बाइक पर सवार होकर आए. बाहर से ही फायरिंग कर चलते बने. मौके से खोखे बरामद किए गए हैं. लैब में लगे सीसीटीवी खराब होने के कारण हमलावरों के चेहरे सामने नहीं आ सके हैं. घटना के कुछ देर बाद एक पर्चा वायरल हुआ, जिसमें घटना की जिम्मेवारी मेजर ने लिया है और घटना के पीछे प्रिंस खान का हाथ बताया है. 2 दिन पहले ही धमकी दी गई थी और उसके बाद यह फायरिंग की गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन प्रिंस खान धनबाद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. धनबाद जिले के पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है कि लगातार हो रही घटनाओं को कैसे नियंत्रित कर पाएगी. दहशत का जो माहौल बना है, उसे लोगों को निजात कैसे दिला पाएगी. बता दें कि प्रिंस खान 16 अप्रैल 22 को आधुनिक हथियारों के साथ वीडियो बनाकर लाला खान से रंगदारी मांगी थी. इसके बाद 5 मई 22 को धनबाद के एसएसपी को चुनौती देते हुए कहा था कि परेशान किया गया तो शहर में कश्मीरी बम बरसेगा. 5 दिसंबर 22 को कोयला कारोबारी पप्पू मंडल को धमकी दी गई. 11 दिसंबर 22 को शाही दरबार रेस्टोरेंट के मालिक को मैसेज भेज खोपड़ी उड़ाने की बात कही गई. हाल की घटनाओं पर एसएसपी ने कहा है कि भय और दहशत फैलाने के लिए इस तरह के संदेश भेजे जा रहे हैं. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. इस तरह के संदेश मिलने पर पुलिस को सूचना दें. किसी भी कारोबारी का भयादोहन नहीं होने दिया जाएगा.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+