रांची(RANCHI): कोयलंचल की धरती के नीचे आग धधक रही है और जमीन के ऊपर गैंगस्टर का आतंक. हर दिन धनबाद में गोलीबारी की वारदात होती है. पुलिस कार्रवाई करती है, कुछ लोगों को जेल भेजती है बावजूद पूरे गैंग पर शिकंजा कसने में नाकामयाब सी दिखती है. देर रात वासेपुर में फहीम खान के भाई नसीम पर गोली चलाई गई. गनीमत रही की गोली छू कर निकल गई. इस वारदात के बाद प्रिंस खान ने इस वारदात की जिम्मेवारी ऑडियो जारी कर ली है.
यह पूरा मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है. प्रिंस खान और फहीम खान में शुरू से वर्चस्व कायम करने को लेकर अदावत चल रही है. इस दुश्मनी में कई लोगों की जान जा चुकी है.अब फिर से गैंगवार शुरू होने जैसा लग रहा है. देर रात हुई गोलीबारी भी रंगदारी से जुड़े मामले में है. धनबाद में नगर निगम, कोयला और रेलवे में ठेकेदारों से रंगदारी की वसूली होती है. इस वसूली में खुद अकेले प्रिंस खान राजा बनना चाह रहा है. जिस वजह से इस रास्ते में कोई और आ रहा है तो उसे हटाने की कोशिश कर रहा है.
प्रिंस खान खान रंगदारी के रास्ते में आने वाले हर व्यक्ति को खत्म कर आगे बढ़ रहा है. अगर देखें तो प्रिंस खान भले ही दुबई में बैठा है. लेकिन इसके गुर्गे एक इशारे पर किसी भी वारदात को अंजाम दे देते है. अब नसीम पर चली गोली के बाद एक ऑडियो सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति बता रहा है कि वह प्रिंस खान बोल रहा है.अभी नसीम को टारगेट किया है अब मतारी यादव का नंबर है. यह पूरे रंगदारी का लाइजनिंग कर रहा है. कोयला नगर निगम और रेलवे में अगर ठेकेदार किसी को रंगदारी देता है तो उसका भी नंबर जल्द आएगा. फहीम के पूरे परिवार को खत्म करने की बात कही है.
बताया जाता है कि गैंगस्टर फहीम खान के भाई नसीम खान पर फायरिंग की गई है. यह घटना भूली मोड़ से वासेपुर के बीच हुई है. यह भी जानकारी मिल रही है कि हवा में फायरिंग की गई है. कोई कह रहा है कि गोली मिसफायर कर गई.
नसीम खान का कहना है कि उसे सटाकर गोली मारी गई, लेकिन संयोग से गोली मिस फायर कर गई. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस भागी-भागी वासेपुर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
4+