धनबाद:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली मार्च को धनबाद आ रहे हैं. इस बार का उनका कार्यक्रम फाइनल हो गया है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विस्तृत विवरण धनबाद पहुंच गया है. एसपीजी की टीम भी सोमवार को धनबाद पहुंच गई है.प्रधानमंत्री धनबाद में लगभग 3:15 घंटे रहेंगे .प्रधानमंत्री पहली तारीख को विशेष विमान से सुबह 9 से 10 के बीच दुर्गापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे
जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम
.वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीधे सिंदरी स्थित hurl कारखाना जाएंगे. कारखाना परिसर में ही उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. सुबह 10:30 बजे वह कारखाने उद्घाटन करेंगे. उसके बाद कारखाने का निरीक्षण भी करेंगे. अधिकारियों से उत्पादन की जानकारी लेंगे. उसके बाद हेलीकाप्टर से बरवाअड्डा लगभग 12 बजे पहुंचेंगे .वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद फिर दुर्गापुर के लिए रवाना हो जाएंगे. इधर ,एसपीजी की टीम भी पहुंच गई है. टीम के सदस्यों ने हवाई अड्डा के प्रवेश और निकास द्वार के साथ परिसर में बन रहे पंडाल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिए. एसपीजी की टीम hurl कारखाना भी गई. वहां भी टीम ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया.
प्रधानमंत्री के आगमन से प्रदेश भाजपा में उत्साह
प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम को लेकर धनबाद सहित पूरे प्रदेश की भाजपा उत्साहित है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अवसर बताया जा रहा है. इसके पहले भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तय हुए लेकिन टल गए. प्रधानमंत्री 2018 में बलियापुर से हर्ल कारखाने का शिलान्यास किया था और अब वह 2024 में उद्घाटन करने आ रहे हैं. सिंदरी खाद कारखाना बंद होने के बाद कई कंपनियों को मिलाकर हर्ल का गठन हुआ और उसके बाद वहां से उत्पादन शुरू हुआ है. वैसे तो कई झंझावातों को झेलते हुए hurl कारखाने से उत्पादन हो रहा है .लेकिन प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद हो सकता है कि उत्पादन की रफ्तार में वृद्धि हो. धनबाद के लिए यह उपलब्धि मानी जा रही है. धनबाद का औद्योगिक विकास लगभग थम सा गया है. कोयला आधारित उद्योग कच्चे माल की कमी से परेशान है.
4+