देवघर(DEOGHAR): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बुधवार को देवघर में कार्यक्रम प्रस्तावित है. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है. सभी संभावित जगहों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति मंगलवर से कर दि जाएगी . देवघर एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर तक फिर मंदिर से सर्किट हाउस तक सड़क किनारे स्थित ऊंची इमारत से भी पुलिस की निगरानी रहेगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मंगलवर को जिला प्रशासन द्वारा मॉकड्रिल किया जाएगा.देवघर एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर फिर वहां से सर्किट हाउस तक तय रूट लाइन के अनुसार कारकेड का मॉकड्रिल किया जाएगा.
क्या है देवघर में पूरा कार्यक्रम
आपको बता दें कि राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से 24 मई को सुबह 8:55 में देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. उसके बाद राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से मंदिर की ओर रवाना होगा. राष्ट्रपति 9.20 से 10.10 बजे तक मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति सर्किट हाउस जाएंगी जहाँ 10.20 से 10.50 तक रुकेंगी. राष्ट्रपति के साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी साथ रहेंगे. सर्किट हाउस से वे एयरपोर्ट जाएंगी. 11.20 बजे वह विशेष विमान से एयरपोर्ट से रांची के लिए रवाना हो जाएगी. राष्ट्रपति के बाबा मंदिर आगमन और पूजा अर्चना करने के लिए उनके सुरक्षा के कारण सुबह 6 बजे से 10.30 बजे तक आम श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध रहेगा.
कई मार्ग में बदलाव
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर आम लोगो के लिए यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. जसीडीह से आने वाली गाड़ी दुर्गा बाड़ी से बाएं साइड बाईपास रोड से बैजनाथ पुर होकर दुमका की ओर. देवीपुर की तरफ से आने वाली गाड़ियों को कोरियासा, कुंडा मोड़,बैजनाथ पुर होकर बस स्टैंड. मधुपुर से आने वाली गाड़ियों को एयरपोर्ट के समीप 1 घंटा पहले से ही पड़ाव स्थल में रोका जाएगा.जबकि सारठ की ओर से आने वाली गाड़ियों को कर्णकोल चौक के समीप पड़ाव स्थल पर रोका जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+