धनबाद(DHANBAD): झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल शर्मा का बुधवार की सुबह निधन हो गया. यह सूचना कोयलांचल में जंगल की आग की तरह फैली और उनके आवास पर शुभचिंतकों का तांता लग गया. उनका निधन दिन के 10:00 बजे के आसपास हुआ. इसके पहले 9:00 बजे तक वह स्वस्थ थे. आज ही झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के लिए विस्थापन व अन्य समस्याओं को लेकर एक चिट्ठी भी तैयार की थी.
घबराहट के बाद बुलाये गए डॉक्टर
इसके बाद उन्हें अचानक घबराहट महसूस हुई, चिकित्सक को तत्काल बुलाया गया लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन से झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति को बड़ा झटका लगा है. लोगों ने कहा कि झरिया के लिए लड़ने वाला एक योद्धा सदा सदा के लिए चला गया. इसकी पूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+