29 दिसंबर को झारखंड आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित झारखंड दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए खास तौर पर सड़क मार्ग की सुरक्षा को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और मार्ग के आसपास स्थित इमारतों की गहन जांच की जा रही है.
पहली बार जमशेदपुर आएंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 दिसंबर 2025 को झारखंड पहुंचेंगी. यह उनका पहली बार जमशेदपुर दौरा होगा. इस दौरान वे पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित करनडीह जाहेर स्थान जाएंगी. इसके अलावा वे सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित एनआईटी परिसर का भी दौरा करेंगी.
एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक कड़ी सुरक्षा
राष्ट्रपति सोनारी एयरपोर्ट पर आगमन करेंगी और वहां से निर्धारित कार्यक्रमों के लिए रवाना होंगी. सोनारी एयरपोर्ट से करनडीह जाहेर स्थान और फिर करनडीह से आदित्यपुर एनआईटी तक जाने वाले पूरे मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है. राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.
भवनों की स्क्रीनिंग, अतिरिक्त बल की तैनाती
पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा. राज्य पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की गई है. सोनारी एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थलों तक पूरे मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगा. यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विशेष रूट चार्ट तैयार किया गया है. साथ ही, रास्ते में आने वाले भवनों, फ्लैट्स और अन्य स्थानों की सुरक्षा जांच लगातार की जा रही है. सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं.
4+