आम लोगों से हाथ मिलाया, काफिले से उतरकर किया अभिवादन, आदित्यपुर में सड़क किनारे खड़े लोगों से मिलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू


सरायकेला (SARAIKELA): देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को झारखंड दौरे पर रहीं. जमशेदपुर में ओलचिकी लिपि से जुड़े कार्यक्रम के समापन के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में अल्प विश्राम और भोजन किया. इसके बाद वे सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित एनआईटी पहुंचीं, जहां उन्होंने दीक्षांत समारोह में शिरकत की.
एनआईटी कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति रांची के लिए रवाना हुईं. इसी क्रम में आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक पर एक अनौपचारिक और भावुक क्षण देखने को मिला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटोकॉल से अलग हटते हुए अपने काफिले की गाड़ी रुकवाई और स्वयं वाहन से उतरकर सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने वहां मौजूद आम नागरिकों से हाथ मिलाया और मुस्कुराकर उनका अभिवादन किया.
.jpeg)
राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर लोग बेहद उत्साहित नजर आए. कुछ देर लोगों से मिलने और अभिवादन स्वीकार करने के बाद वे दोबारा अपने काफिले में सवार हुईं और सोनारी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं. इस अप्रत्याशित आत्मीय मुलाकात ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.
राष्ट्रपति के इस कदम की शहर भर में सराहना हो रही है. लोग उनके सरल स्वभाव और जमीन से जुड़े व्यवहार की चर्चा करते नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि देश के सर्वोच्च पद पर होने के बावजूद द्रौपदी मुर्मू ने अपने राज्य और यहां के लोगों से जुड़ाव को कभी नहीं भुलाया. उनका यह व्यवहार आम जनता के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता को दर्शाता है, जो लोगों के बीच लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
रिपोर्ट : बीरेंद्र मंडल
4+