रांची(RANCHI):रांची शहर के अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल के ओपीडी के निर्माण कार्य में सहयोग देने के लिए भाजपा सांसद संजय सेठ को आमंत्रित किया गया था. संजय सेठ यहां के लिए 1.66 करोड़ रुपए का फंड स्वीकृत करते. लेकिन उनके आने का विरोध होने लगा. अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पदाधिकारियों में ही इस मामले को लेकर विरोध उत्पन्न हो गया.
जानिए किसने किया था विरोध और किसने किया आमंत्रित
अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी मुख्तार अहमद सांसद संजय सेठ को उनकी स्थिति अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल आकर ओपीडी के निर्माण में सहयोग का आग्रह किया था संजय सेठ ने रविवार को दोपहर 2 बजे आने का समय भी दे दिया था. सारी तैयारी हो गई संजय सेठ आने वाले थे. लेकिन अंजुमन इस्लामिया कमेटी के ही कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया. बीजेपी सांसद संजय सेठ को आने से एक तरह से रोक दिया. अगर वे आते तो शायद उनका अपमान हो सकता था. अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी मुख्तार अहमद ने कहा कि उनकी ही कमेटी के लोग संजय सेठ का विरोध किस कारण से करने लगे कि वे भाजपा के सांसद हैं .
भाजपा ने मुसलमानों के साथ ठीक नहीं किया है.
उधर अंजुमन इस्लामिया के सचिव तारीक हुसैन ने संजय सेठ के यहां आकर लेआउट फाउंडेशन देखने के कार्यक्रम का विरोध किया. उन्होंने कहा कि हम किसी को राजनीतिक रोटी सेंकने का मौका नहीं दे सकते. अंजुमन इस्लामिया के पास पर्याप्त पैसा है उसे ओपीडी का भवन बनेगा. अगर सांसद से कोई सहयोग लिया जाएगा भी तो वह किसी अन्य चीज के लिए फिलहाल किसी तरह के सहयोग की जरूरत नहीं है.सचिव तारीफ करने अपनी ही कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुख्तार अहमद का पुरजोर विरोध किया. मुख्तार अहमद ही सांसद से मिलकर उनका समय मांगे थे.
भाजपा नेता पड़ गए मुसीबत में
सांसद संजय सेठ अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल परिसर आने वाले थे तो ऐसे में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कई नेता वहां पहुंच गए. उन्हें भी आमंत्रित किया गया था. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी सोना खान ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में हज हाउस बनाया वह भी मुसलमानों के लिए है. केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में मुसलमानों की हिस्सेदारी है. अंजुमन इस्लामिया अस्पताल को भाजपा के सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने एंबुलेंस दिया है. फिर इस तरह का विरोध उचित नहीं है.
संजय सेठ कहीं और निकल लिए
रांची के भाजपा सांसद संजय स्वीट के पास लगातार कुछ फोन आते हुए कि उन्हें नहीं आना चाहिए. यह बात अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी मुख्तार अहमद ने कही कि सांसद के पीए का फोन आया कि उन्हीं के यहां से कई फोन विरोध में आ रहे हैं इसलिए सांसद नहीं जाएंगे. वे बिल्ली के लिए निकल गए.
कई लोगों ने इस विरोध की आलोचना की
इस कार्यक्रम के बारे में मुस्लिम समाज में जानकारी पहले ही फैल गई थी. कई लोग इस समय पर वहां पहुंचे जब उन्हें पता चला कि सांसद संजय सेठ का विरोध किया जा रहा है तो वे काफी नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि सांसद से सहयोग लेना गलत नहीं है. वह सरकार के फंड से ही पैसे देते.
4+