जमशेदपुर में रामनवमी महोत्सव की तैयारियां शुरु, पूरे शहर में भव्यता से मनाया जायेगा उत्सव

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर मे रामनवमी महोत्सव की तैयारी और सफलता को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति जमशेदपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, यह बैठक साकची के उतकल एसोसिएशन मे हुई. जहां पुरे शहर के 153 लाइसेंसी एवं 13 गैर लाइसेंसी अखाड़ा समितियों के अध्यक्ष शामिल हुए, भव्यता, गरिमा और सनातन परंपराओं के अनुरूप धूमधाम से रामनवमी महोत्सव मानने का निर्णय लिया गया है.
जमशेदपुर में रामनवमी महोत्सवन की तैयारियां शुरु
जमशेदपुर मे रामनवमी महोत्सव की तैयारी और सफलता को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति, जमशेदपुर की महत्वपूर्ण बैठक हुई, समिति के संगरक्षक नीरज सिंह चन्द्रगुप्त सिंह सहित अध्यक्ष आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस बैठक में 153 लाइसेंसी और 13 गैर-लाइसेंसी अखाड़ा समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवमी महोत्सव को पूरी भव्यता, गरिमा और सनातन परंपराओं के अनुरूप मनाया जाएगा.
पूरे शहर में विभिन्न अखाड़ों द्वारा भव्य शोभायात्राएं निकाली जाएगी
पूरे शहर में विभिन्न अखाड़ों द्वारा भव्य शोभायात्राएं निकाली जाएगी जो सनातन संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेंगी. इसके लिए सभी अखाड़ा समितियां अपने-अपने क्षेत्र में बैठक कर शांतिपूर्ण एवं अनुशासित जुलूस निकालने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेंगी. बैठक में यह भी तय किया गया कि अखाड़ों की शोभायात्रा सह विसर्जन 7 अप्रैल,2025 को सम्पन्न होगा. इस दौरान प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन सुनिश्चित किया जाएगा, बैठक में जय श्री राम के उद्घोष के साथ संकल्प लिया गया कि पूरे आयोजन को मर्यादा, भव्यता और ससमय के साथ सम्पन्न कराना है, जिससे रामनवमी महोत्सव हमारी सनातन संस्कृति का एक जीवंत उदाहरण बने.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+