जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. शहर के सभी छठ घाटों की साथ सफाई के साथ बैरीकेटिंग और डेंजर जोन वाले घाट को चिन्हित कर लाल फीता लगा दिया गया है. वही सभी घाटों पर गोताखोर एनडीआरफ की टीम और सादे लिवास में पुलिस बल की तैनाती रहेगी.
पर्व के दौरान हुड़दंग करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर
वहीं सुरक्षा को देखते हुए 100 से ज्यादा दडांधिकारी को नियुक्त किया गया है. आपको बताये कि पर्व के दौरान हुड़दंग करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर होगी, सीसीटीवी कैमरा और ड्रॉन से सभी की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
रविवार की सुबह से सोमवार के दोपहर 3 बजे तक भारी वाहन के प्रवेश पर नो एंट्री
रविवार की सुबह से सोमवार के दोपहर 3 बजे तक शहर में भारी वाहन के प्रवेश पर नो एंट्री होगी. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और जिला पुलिस कप्तान किशोर कौशल सहित सभी अधिकारी शहर के सभी घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया और सभी छठ घाटों का निरीक्षण भी किया.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+