टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गुमला में हर साल 17 नवम्बर को स्वर्गीय कार्तिक उरांव की याद में जतरा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. हर साल के तरह इस साल भी कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई. आयोजन समिति द्वारा इसे बेहतरीन बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. वहीं इस तैयारी को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यावस्था का जायजा लिया है. बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्यपाल भी शामिल हो रहे हैं, जिनके आवागमन को लेकर सड़क व्यवस्था भी देखी गई.
कार्यक्रम की रूप रेखा का जायजा
इस दौरान डीसी कर्ण सत्यार्थी व एसपी हरविंदर सिंह के साथ कई पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सारी व्यावस्था का आकलन किया. इसके साथ ही कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए गए. साथ ही मंच के लेकर कार्यक्रम की रूप रेखा का जायजा लिया. सुरक्षा दृश्टिकोण से संबंधित कई चीजों की जानकारी ली. वही पैदल घूमघूम कर पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. ताकि आने जाने में ट्रैफिक से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी न हो
आपातकालीन हैलीपेड स्थल का निरीक्षण
इसके साथ ही शौचालय,पेयजल संबंधित जानकारी भी लिया गया और डीसी ने बीडीओ दिनेश कुमार को मार्किंग करने का निर्देश दिया. वहीं आपातकालीन हैलीपेड स्थल का भी डीसी एसपी ने औचक निरीक्षण किया, ताकि किसी भी वयवस्था से राज्यपाल के आगमन की तैयारी की जा सके. वही आयोजक समिति को बैरिकेटिंग साज साज्जा और मंच पर बैठने वाले अतिथियों की जानकारी भी ली गई.
जानिए कौन-कौन थे मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान मौके पर एससीओ राजीव नीरज, एसी सुधीर गुप्ता,अभियान एसपी मनीष कुमार, सार्जेंट अभिमन्यु यादव,थाना प्रभारी अमित चौधरी,पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह,भिखारी भगत,बिपिन बिहारी सिंह,तेम्बू उराव,श्याम किशोर पाठक,आसिष सोनी,अमित ठाकुर,कृष्ना कुमार लोहरा,रवि पहान,विवेक सिंह, सहित कई लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
4+