जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पथ निर्माण विभाग की ओर से कई किलोमीटर तक सड़कों की जाल बिछाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जहां पोटका, पटमदा, बहरागोड़ा, घाटशिला में लगभग 50 करोड़ की लागत से बरसात खत्म होते ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय ने बताया कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कई बड़े सड़कों की योजना पूरी की जाएगी.
घाटशिला में लगभग 50 करोड़ की लागत से बिछेगा सड़कों का जाल
वहीं आगे कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मानसून खत्म होते ही इसकी तैयारी शुरू कर दी जाएगी, साथ ही साथ कई सड़कों को रिपेयरिंग के लिए भी विभाग ने रोड मैप बनाया है. मानसून के बाद से इसे शुरू किया जाएगा. सरकार गांव को शहर से जोड़ना चाहती है. जिसको लेकर पूरे शहर क्षेत्र के साथ-साथ गांव क्षेत्र में भी सड़कें जाल बिछाने की योजना है, और इसे पथ निर्माण विभाग की ओर से जल्द पूरा किया जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+