रांची(RANCHI): झारखंड सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल 29 दिसंबर को पूरा हो रहा है. इस तीन साल में सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब अपने तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता को बताएंगे. आगामी 8 दिसंबर से जोहार आशीर्वाद यात्रा की शुरुवात की जा सकती है. इस यात्रा में सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजन किये जाएंगे. इस कार्यक्रम में महगठबंधन के नेता और कार्यक्रता एक मंच पर दिखेंगे. सभी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मौजूद रहेंगे.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम अभी खत्म ही हुआ है. जिसके बाद अब जोहार आशीर्वाद यात्रा निकाला जाएगा. इस यात्रा के कई मायने निकल रहे है. इससे पहले इस तरह के कार्यक्रम महागठबंधन की ओर से नहीं किया गया था. लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता पर फैसला आया फिर ईडी की कार्रवाई इससे कहीं ना कही अपने कार्यकर्ताओं को जोड़ कर रखने की तैयारी है. पिछले महीने भी झामुमो ने सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ रांची में बैठक की थी. बैठक में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद थे. इस बैठक में सभी को निर्देश दिया गया था की चुनाव की तैयारी में जुट जाए.
झारखंड में केन्द्रीय एजेंसी की दखल जारी है. इसकी जांच का दायरा हर दिन बढ़ रहा है, इसकी आंच अब सीएम तक पहुंच गई है. जब से केन्द्रीय एजेंसी की कार्रवाई हो रही है, महागठबंधन के नताओं की बयान बाजी भी जारी है. इसमें कई बार नेताओं ने कहा कि अगर अभी चुनाव हो जाए तो भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महागठबंध पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में है.
4+