रांची(RANCHI): राज्य में संचालित सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में आज 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड टेस्ट-2 की परीक्षाएं ली गई. इन परीक्षाओं में कुल 11,772 जिनमें 10वीं के 5,443 व 12वीं के 6,329 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इस प्री-बोर्ड टेस्ट-2 का आयोजन 17 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा. वहीं, एग्जाम के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सभी जिलों के शिक्षकों द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार किया जाएगा. ऐसे में जिस भी विषय के शिक्षक नहीं होंगे उनके स्थान पर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से अनुभवी शिक्षक नामित किए जाएंगे, जो उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे.
राज्य शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता के लिए विद्यालयों का रैंडम सिलेक्शन करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया जायेगा. वहीं, बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले तक दो घंटे की स्पेशल क्लासेस चलाई जाएंगी.
प्री-टेस्ट-1 का हो चुका है आयोजन
दरअसल, 10वीं और 12वीं की सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन और शत-प्रतिशत उत्तीर्णता को सुनिश्चित करने के लिए सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस द्वारा छात्रों के लिए दो बार प्री-टेस्ट का आयोजन किया गया है. इससे पूर्व दिसंबर, 2024 में भी प्री-टेस्ट 1 का आयोजन किया गया था. जिसके परिणाम संतोषजनक पाए गए.
वहीं, टीवीएस सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, जगन्नाथपुर के विद्यालय प्रबंधक एसएम ओमैर बताते हैं कि, प्री बोर्ड परीक्षाएं छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार करने और उनकी क्षमता को परखने में काफी मददगार होती हैं. प्री बोर्ड परीक्षाओं का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परीक्षा का ही अनुभव कराना है. जिससे छात्र अपनी कमजोरियों को समय रहते पहचान सके और उसपर ध्यान दे सकें. इससे छात्र समय प्रबंधन तो सीखते ही हैं साथ ही उनके मन से परीक्षा का भय और तनाव भी दूर होता है.
4+