सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में प्री बोर्ड 1 की परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 9,338 छात्र हुए शामिल


रांची (RANCHI) : सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों की शैक्षणिक तैयारी और मानसिक सुदृढ़ता को परखने के उद्देश्य से राज्य के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आज से कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गईं. प्री-बोर्ड 1 में कुल 9,338 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास और उत्साह के साथ परीक्षा में भागीदारी दर्ज की. कक्षा 10 में 97.07% और कक्षा 12 में 96.97% उपस्थिति दर्ज की गई.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने कक्षा 10 के लिए 7 और कक्षा 12 के लिए 17 विषयों के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए थे. दसवीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं राज्य के 76 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुईं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 71 विद्यालयों में संपन्न हुईं. पहले दिन कक्षा 10 के छात्रों ने विज्ञान (विषय कोड 086) और कक्षा 12 के छात्रों ने फिजिक्स (042), जियोग्राफी (029) और बिजनेस स्टडीज (054) की परीक्षा दी. कदाचार रोकने के लिए सीबीएसई के दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया गया. परीक्षा कक्षों में पेयजल की व्यवस्था की गई और मोबाइल फोन सहित सभी अनावश्यक वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहा.
जिला अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा
परीक्षाओं को सुचारू और निष्पक्ष तरीके से संचालित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों ने विभिन्न सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने परीक्षा व्यवस्था, छात्रों की बैठने की योजना और उपस्थिति की विस्तृत समीक्षा की. प्री-बोर्ड 1 के दौरान पदाधिकारी प्रतिदिन दो से तीन विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही, मंगलवार 2 दिसंबर 2025 को राज्यस्तरीय अधिकारी भी औचक निरीक्षण करेंगे, जिसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
डिजिटल रिपोर्ट कार्ड जारी
राज्य के सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित कर छात्रों का डिजिटल रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया. यह पहली बार है जब सरकारी स्कूलों में डिजिटल रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराया गया है. इसमें विद्यार्थियों के समिटिव असेसमेंट-1 के अंक शामिल हैं. प्रत्येक समिटिव असेसमेंट के बाद डिजिटल रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा, जिसे छात्र ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से कहीं भी देख सकेंगे.
4+