पंकज मिश्रा मामले में साहिबगंज के डीएसपी प्रमोद मिश्रा से ईडी ने पूछे कड़क सवाल, जानिए डीएसपी ने क्या दिया जवाब

लेकिन सवाल यह है कि क्या झारखंड में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में अधिकारियों के जवाब के पैट्रन में कोई बदलाव आ रहा है? क्या अब अधिकारी अपने उपर लगे मूल प्रश्नों का जवाब देने के बजाय इस बात की दुहाई देंगे कि उनका आवास कैसा है? उनके द्वारा किसी पॉश इलाके में मकान क्यों नहीं बनाया गया है? उनके बच्चे कहां पढ़ते हैं? दोस्ती करना और रखना गुनाह नहीं है? सब कुछ मानवीय आधार पर किया गया.

पंकज मिश्रा मामले में साहिबगंज के डीएसपी प्रमोद मिश्रा से ईडी ने पूछे कड़क सवाल, जानिए डीएसपी ने क्या दिया जवाब