दुमका (DUMKA): गोड्डा के पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव एक केस के सिलसिले में दुमका के एमपीएमएलए के विशेष अदालत में पेश हुए. कोर्ट में पेशी के बाद शहर के एक होटल में उन्होंने प्रेस वार्ता की.प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने ईडी की कार्यवाई के बहाने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ईडी द्वारा ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किये जाने के मामले में कहा कि उनके साथ पहले से साजिश किया गया है. एक माहौल बनाया गया जिससे पोजेटिव चीजे दरकिनार हो जाय और वोट में बीजेपी को फायदा मिल सके. लेकिन जिस तरह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया उससे भाजपा का दांव उलटा पड़ गया. भाजपा हेमंत सोरेन को जेल भेज कर जिस वोटर को तोड़ना चाहता था, आदिवासी वोटर और एग्रेसिव होकर बीजेपी के बिरोध में खड़ी हो गई. उसी प्रकार कॉंग्रेस को दरकिनार करने के लिए आलमगिर आलम को गिरफ्तार किया है. यह कदम भी बीजेपी के लिए आत्मघाती साबित होगा.
आलमगीर आलम के पीएस औऱ नौकर के यहां से जब्त हुए रुपये के सवाल पर प्रदीप यादव ने कहा कि एक तरफा कार्यवाई हो रही है. जिसके यहां छापा पड़ रहा है उनकी तस्वीर सामने आ रही है. लेकिन दूसरी ओर यह छापा निशिकांत दुबे के यहां, बाबूलाल मरांडी के यहां अर्जुन मुंडा के यहां पड़े तब न दूसरी तरफ की तस्वीर सामने आएगी.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+