दुमका(DUMKA):संथाल परगना प्रमंडल के गोड्डा और दुमका जिला में मंगलवार की सुबह से शुरू हुई ईडी के छापेमारी कल देर रात पूरी हो गई. रांची से पहुंची ईडी की टीम ने गोड्डा के पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव, उनके पीए देवेंद्र पंडित और करीबियों सहित दुमका में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संवेदक बिनोद लाल और अजय झा के आवास पर एक साथ दबिश दी.
रात के लगभग 11 बजे तक चली ईडी की कार्रवाई
मंगलवार की रात के लगभग 11 बजे तक ईडी की कार्रवाई चली छापेमारी में ईडी के हाथ क्या लगा यह अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन छापेमारी के बाद विधायक प्रदीप यादव का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि छापेमारी में ईडी को क्या मिला यह तो ईडी ही बेहतर बता सकता है. मेरी जानकारी में यहां उस तरह की चीजें है नहीं.
“ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आएगा बीजेपी और दुबेजी का नोटंकी देखने को मिलेगा”
आगे प्रदीप यादव ने कहा कि ना रुपया है और ना ही कुछ ऐसी चीजें है जो ईडी के लायक हो. विधायक ने ईडी के बहाने बीजेपी और सांसद निशिकांत दुबे पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आएगा बीजेपी और दुबेजी का ये नोटंकी आगे भी देखने को मिलेगी. बीजेपी की नौटंकी पूरे देश में चल रही है. जो उनके विरोधी हैं, जो उन्हें मजबूत दिखता है उसका किस प्रकार दमन किया जाए. जब राहुल गांधी को उन्होंने नहीं छोड़ा तो हम एक अदना सा कांग्रेस के सिपाही हैं.
“सबको पता है कहानी कौन रच रहा है और पर्दे के पीछे कौन है”
भारतीय जनता पार्टी और यहां दुबे जी दोनों की यही कहानी है. जिसका परिणाम आप सबों को यह देखने को मिलता है. यह कारनामा सांसद का है इसमें कोई शक ही नहीं है. जो अधिकारी आते है उन्होंने भी ऑफ द रिकॉर्ड यह कह कर जाते हैं. यह पूरी दुनिया को पता है. हम क्या बोलेंगे. एक एक लोगों को पता है यह कहानी कौन रच रहा है और पर्दे के पीछे कौन है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+