टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड बीजेपी के महामंत्री प्रदीप वर्मा ने राज्यसभा की सदस्यता ली. सदन में आज उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में शपथ ली.प्रदीप वर्मा पिछले मार्च में राज्यसभा के लिए झारखंड से खाली हुई सीट पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.उनके साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरफराज अहमद भी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.सरफराज अहमद ने भी आज ही राज्यसभा में सदस्य के रूप में शपथ ली.
प्रदीप वर्मा के बारे में और विस्तार से जानिए
झारखंड बीजेपी के महामंत्री के रूप में प्रदीप वर्मा लगातार काम करते रहे.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जब दीपक प्रकाश थे तो उन्होंने प्रदीप वर्मा को अपनी टीम में महामंत्री बनाया था.वर्तमान अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इन्हें महामंत्री बनाया.यहां तक कि उन्हें मुख्यालय प्रभारी का दायित्व दिया गया. प्रदीप वर्मा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने बहुत कम समय में पार्टी में अपना स्थान ऊंचा करने में सफलता पाई.संघ के करीबी होने का उन्हें जबरदस्त लाभ मिला है. भाजपा के अंदर उन्होंने अपना प्रमुख स्थान बनाया है. पहले प्रदीप वर्मा रांची लोकसभा क्षेत्र से टिकट चाहते थे लेकिन दाल नहीं गली.लेकिन राज्यसभा में इस बार एक स्थान खाली हो रहा था जिसमें उन्होंने टिकट पाने में सफलता पाई. कई प्रमुख दावेदारों को पछाड़ते हुए प्रदीप वर्मा ने राज्यसभा के लिए अपना टिकट कंफर्म करवा लिया और पहुंच भी गए.
4+