रांची(RANCHI): झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान होने हैं. इस तीन 38 सीटों पर प्रत्याशी अपनी क़िस्मत आजमाएंगे. दरअसल रांची ज़िले की बात की जाए तो, पहले चरण में पांच सीट पर मतदान हुआ तो दूसरे चरण के मतदान में सिल्ली और खिजरी विधानसभा शामिल है. जिसे लेकर चुनाव आयोग और रांची प्रशासन पुरज़ोर तैयारियों में लगी हुई है. दरअसल आज मोरहाबादी मैदान में स्थित डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को मतदान के लिए विभिन्न मतदान बूथों पर ईवीएम मशीन के साथ रवाना किया जा रहा है.
झारखंड के सांस्कृतिक ढोल मांदर की धुन के साथ किया गया रवाना
बता दें कि आज सुबह से ही पोलिंग पार्टियों की चहल पहल डिस्पैच सेंटर में देखी जा रही थी. जिसके बाद झारखंड के सांस्कृतिक ढोल मांदर की धुन के साथ भेजा जा रहा है. साथ ही इस दौरान सभी को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण हो इस उद्देश्य से चुनाव आयोग की ओर से सभी तरह के मतदान बूथो पर इंतज़ाम किए गए हैं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि पोलिंग पार्टियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
4+