टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-मणिपुर में जातीय हिंसा की लगातार आ रही खबरों से तो हर कोई चिंतित था ही. इस बीच दो महिला के निर्वस्त्र वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में उबाल है . इस शर्मनाक घटना ने देश को तो हिलाकर रख दिया. इसके साथ ही मणिपुर में बिखरी ही शासन व्यवस्था की पोल भी खोलकर रख दी . झारखंड का आम आवाम भी इसे लेकर क्रोधित दिखा . भला महिलाओं के साथ ऐसी बदसलूकी औऱ नीच हरकत एक इंसान कैसे कर सकता है. देश को हिला देने वाले इस वीडियों से सब मर्माहत है .बताया जा रहा है कि यह वीडियों 4 मई की है . जिसमे दोनों महिलाएं कुकी समुदाय की है , उन्हें यातनाएं देने वाले पुरूषों की टोली मैतई समाज की है .
इरफान अंसारी ने की राष्ट्रपति शासन की मांग
मणिपुर के थोबल जिले में हुई इस घटना से झारखंड के जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी भी दुखी है. उन्होंने इस वीडियों को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला . इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि मणिपुर में भाजपा की सरकार को बर्खास्त करनी चाहिए औऱ तुरंत ही राष्ट्रपति शासन को लागू करना चाहिए .
आज मणिपुर दो आदिवासी बच्चियों के साथ जघन्य तस्वीर देख विचलित हो गया। पूरे देश को शर्मसार करने वाली घटना है ।।मै मांग करता हूँ की राष्ट्रपति @ Dropadi Murmu जी जल्द ठोस निर्णय लें और मणिपुर में भाजपा सरकार को बर्खास्त कर अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करे । pic.twitter.com/1e2PGXbE4q
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) July 19, 2023
बाबूलाल मरांडी घटना को बताया शर्मनाक
इस शर्मनाक वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष औऱ विधानसभा में विपक्ष के नेते मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी चिंता जताई. उन्होंने अपने ट्विट पर लिखा कि, एक सभ्य समाज में रहने वाले लोगों की नीची मानसिकता और हरकत लज्जित करने वाली है. उन्होंने कहा कि एक सभ्य समाज के रुप में हमारे विचार, हमारी दृष्टि कितनी पतित होती जा रही है . उन्होंने महिलाओं की इज्जत से खेलने वाले लोगों को पूरी मानवता का हत्यारा बताया . उन्होंने इन दरिंदों को फांसी की सजा की मांग की.
मणिपुर में एक बिटिया के साथ हुई वीभत्स घटना हम सबको लज्जित करने वाली है। सवाल राजनीति और पुलिस प्रशासन का नहीं है सवाल है कि एक सभ्य समाज के रूप में हमारे विचार, हमारी दृष्टि कितनी पतित होती जा रही है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 20, 2023
मुकदमा दर्ज हो चुका है, आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है। ऐसे लोग पूरी मानवता…
मणिपुर के इस वायरल वीडियों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए 28 जुलाई को इस पर सुनवाई की तारीख तय की है. खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसे गलत करार दिया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने भी कहा है कि दोषियों को फांसी की सजा देने की कोशिश करेंगे. पीएम मोदी ने भी इसे शर्मशार कर देने वाली घटना बताया है.
4+