रांची(RANCHI): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान को लेकर पूरे देश भर में राजनीति तेज है. कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर करती नजर आ रही है. इसी तर्ज़ पर आज पूरे देश में कांग्रेस की ओर से अम्बेडकर सम्मान यात्रा निकाला जा रहा है. वहीं इसी कड़ी में राजधानी राँची की सड़कों पर कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता अम्बेडकर सम्मान यात्रा में शामिल हुए, साथ ही कॉंग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे और देश की जनता से माफी मांगने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम पर उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया.
बाबा अंबेडकर के अपमान करने वाले गृहमंत्री रहने लायक नहीं
इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो ने कहा कि भाजपा के लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं, यह अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा और अविलंब देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. बाबा अंबेडकर के अपमान करने वाले गृहमंत्री रहने लायक नहीं है.
कांग्रेस भाजपा को देगी मुँह तोड़ जवाब
वहीं इस बीच कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि देश के दलित,पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी एवं अन्य की रक्षा के लिए संविधान बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गृहमंत्री का बयान यह दर्शाता है, कि भाजपा संविधान को समाप्त करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करने के लिए कांग्रेस हर हाल में देश की जनता के साथ है. उन्होंने कहा कि अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाल कर भाजपा मुँह तोड़ जवाब देने को तैयार है, बाबा अंबेडकर ने हमें संविधान और अधिकार दिया है. जिसका अपमान भाजपा के लोग हमेशा करते रहते है लेकिन अब यह जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली है, अब गृह मंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफ़ा देना ही होगा.
4+