रांची(RANCHI):अपराधियों का मन बड़ा हुआ है. हाल के दिनों में कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं. इधर पुलिस की सक्रियता बढ़ी है. ऐसा पाया जा रहा है कि विधि व्यवस्था संधारण कराने वाले लोगों में बहुत सी कमियां हैं. जब पुलिस अपने अंदर निरीक्षण करती है या कमियों को ढूंढती है तो पता चल जाता है.
औचक निरीक्षण में क्या करते पकड़े गए पुलिस वाले
इधर कई घटनाएं राजधानी रांची में हुई हैं.इसको लेकर पुलिस मुख्यालय भी चिंतित रहा है.जिला पुलिस को सख्त आदेश है कि वह अपनी व्यवस्था को सुधारे. रात्रि गश्ती तेज की गई है. रात में भी छापामारी होती रहती. ताजा मामला पीसीआर वाहन से जुड़ा हुआ है.जब औचक निरीक्षण किया गया तो पीसीआर वन के सभी पुलिसकर्मी खर्राटे ले रहे थे.
नामकुम में तैनात पीसीआर वैन के पुलिसकर्मी धराये
नामकुम में तैनात पीसीआर वन के पुलिसकर्मी गश्ती के बजाय नींद ले रहे थे. औचक निरीक्षण में सभी लोग सोए हुए पाए गए. वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने पीसीआर वन में तैनात जमादार विजय कुमार चौधरी हवलदार महेंद्र प्रसाद कांस्टेबल कृष्णा किसको और ड्राइवर शशि भूषण सिंह को सस्पेंड कर दिया है.
4+