दुमका (DUMKA) : दुमका जिला में लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर इसके लिए प्रसाशन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. नियम की अनदेखी करने वालों का वाहन सीज किया गया, कई चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया गया साथ ही आर्थिक दंड लगाया गया. सड़कों पर उतर कर गांधीगिरी के सहारे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, इसके बाबजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने अपनाया नायाब तरीका
सोमवार को नगर थाना की पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए नायाब तरीका अपनाया. आज ना तो कागजात की जांच की गई और ना ही आर्थिक दंड लगाया गया. बल्कि बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों को दंडित किया गया. दंड भी बिल्कुल अनोखे तरीके से. किसी चालक को 50 से 100 मीटर दूर तक दौड़ते हुए जाने और आने का फरमान. तो किसी को दौड़कर राहगीरों के पास जाने और हाथ जोड़ कर अपनी गलती के लिए माफी मांगने का फरमान सुनाया गया.
बता दें कि दुमका में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. सड़कें रक्त रंजित हो रही है. कई लोग असमय काल कलवित हो रहे है तो कई लोग अस्पतालों में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ते देखे जा रहे है. अधिकांश दुर्घटना का कारण ट्राफिक नियमों की अनदेखी होता है. इसके बाबजूद लोग संभाल नहीं पा रहे है. उन्हें यह भी समझना चाहिए की इस उमस भरी गर्मी और धूप में पुलिस अगर सड़कों पर खड़ी है तो सिर्फ और सिर्फ आपकी सुरक्षा के लिए. नगर थाना पुलिस द्वारा आज चलाए गए अभियान से बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों में हड़कम मच गया. उम्मीद की जानी चाहिए कि आज जिसने भी सड़कों पर दौड़ लगाई, अपने बच्चों की कसमें खाई, राहगीरों से माफी मांगी वो कल से हेलमेट लेकर जरूर निकलेंगे. पुलिस द्वारा भी इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाए तो वो दिन दूर नहीं जब सभी लोग हेलमेट पहनकर दुमका की सड़कों पर वाहन चलाते नजर आएंगे.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+