धनबाद(DHANBAD): वारंटी राजेश गुप्ता को पुलिस हिरासत से छुड़ाने व सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में 9 जनवरी से जेल में बंद बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को लोयाबाद पुलिस ने एक लंबित मामले में रिमांड किया है. पुलिस के आवेदन पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने विधायक ढुल्लू महतो को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस मामले में रिमांड किया. विधायक पर षड्यंत्र कर गोलीबारी और बमबारी कराने का आरोप है. रिमांड किए जाने के बाद दोनों की ओर से अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की गई, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी. इधर, भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने धनबाद पुलिस और झारखंड सरकार के खिलाफ मानवाधिकार हनन का मुकदमा धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में दायर किया है .मुकदमे के संबंध में जानकारी देते हुए वरीय अधिवक्ता एसएन मुखर्जी, विदेश दा एवं राधेश्याम गोस्वामी ने शनिवार को कहा कि झामुमो की सरकार बनने के बाद से विधायक ढुल्लू महतो को परेशान किया जा रहा है. क्योंकि वह भाजपा के विधायक हैं और हमेशा सरकार की नीतियों का विरोध करते रहते हैं. सरकार राजनीतिक द्वेष के कारण उन्हें पुराने मामले में फंसा कर जेल में रखने का काम कर रही है, जो भारतीय संविधान में दिए गए अधिकार का उल्लंघन है. सावित्री देवी का आरोप है कि एसएसपी ने सभी थाना के प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ मुकदमा करते रहे और उन्हें जेल में ही रखें. इसके बाद से ही जिले के सभी थाना प्रभारी विधायक ढुल्लू के पीछे पड़ गए हैं. और उन्हें विभिन्न मामलों में फंसा रहे हैं ताकि वह जेल से बाहर ना आ पाए.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+