ढोल -नगाड़े के साथ पुलिस पहुंची प्रिंस खान और छोटू सिंह के घर, चिपकाया इश्तेहार
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) | अपराधियों के खिलाफ धनबाद पुलिस एक्शन मोड में है. रंगदारी के लिए फायरिंग करने वालों पर एक- एक कर शिकंजा कस रही है. कार्रवाई में पुलिस अब कोई कमजोर प्रयास करने के मूड में नहीं दिखती . धनबाद पुलिस एक अलग ही अंदाज में दिख रही है. गुरुवार को पुलिस ने प्रिंस खान के वासेपुर और आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के जैसी मल्लिक रोड स्थित आवास पर पहुंचकर इश्तिहार चिपकाया. पुलिस ढोल -नगाड़े के साथ पहुंची थी. प्रिंस खान के घर तो आज दूसरी बार पुलिस ढोल नगाड़े के साथ इश्तिहार चिपकाने पहुंची. छोटू सिंह के घर भी पुलिस ढोल नगाड़े के साथ ही पहुंची. बैंक मोड़ थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने यह कार्रवाई की.
पुलिस के तेवर हुए सख्त
वांछित अपराधियों को आत्म समर्पण करने को विवश करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल के दिनों में पुलिस ने अपना एक्शन बदला है ,तेवर सख्त किया है और लगातार अपराधियों तक पहुंच रही है. पुलिस अभी हाल ही में प्रिंस खान और विकास सिंह गैंग के गठजोड़ का खुलासा कर कई अत्याधुनिक हथियार बरामद कर चुकी है. प्रिंस खान गैंग के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज है. अब तक 60 से अधिक प्रिंस खान के लोगों को धनबाद पुलिस की गिरफ्तार कर चुकी है. दो दिन पहले ही प्रिंस खान के शूटर कतरास के रहने वाले कथित मेजर को गिरफ्तार किया था. अंबिकापुर के रहने वाले विकास सिंह की भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अब कमर कस चुकी है कि अपराधियों की नहीं ,अब कानून का राज चलेगा और इसी क्रम में ताबड़तोड़ कारवाइयां हो रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+