खूंटी(KHUNTI): जिले से एक ऐसी घटना की तस्वीर सामने आई है. जिससे पूरा पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में है. दरअसल, तोरपा पुलिस देर रात रोड़ो गांव में प्रतिबंधित मांस बिक्री करने के आरोपी को गिरफ्तार करने गयी थी. हांलाकी पुलिस के पास गिरफ़्तारी का कोई वारंट नहीं था और गांव पहुंचने के बाद जब आरोपी के घर के लोग रात होने के कारण दरवाजा नहीं खोल रहे थे. तब पुलिस दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश कर गई. पूरे घर की पुलिस ने तलाशी ली. लेकिन आरोपी नहीं मिला. वहीं इस तलाशी के दौरान आरोपी के पिता की मौत हो गई.
पुलिस पर धक्का देने का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हे धक्का दे दिया था, जिससे वह गिर कर मर गए. मौत के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए और रात भर पुलिस को बंधक बना कर गांव में रखा. जब इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिली. तब खूंटी से अतिरिक्त पुलिस बल और अधिकारी गांव पहुंचे. गांव के लोगों को समझाने के बाद पुलिस कर्मियों को मुक्त कराया. इस घटना पर खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई होगी.
4+