रांची(RANCHI): रांची जिले के मांडर में पिछले 11 मई को एक ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूटपाट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करने का दावा किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई है. हम बता दें कि लगभग 60 लाख रुपए की ज्वेलरी की लूट हुई थी.
कॉल टाइम और सर्विलांस के आधार पर पुलिस को मिली सफलता
10 दिन पहले हुई इस सनसनीखेज दिनदहाड़े लूटपाट कांड को लेकर रांची पुलिस की किरकिरी हो रही थी. इसके लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया गया था. कॉल टाइम और सर्विलांस के आधार पर पुलिस को यह सफलता मिली है. घटना में शामिल अपराधियों की सीसीटीवी फुटेज नए अनुसंधान में बड़ी सहायता की है. इस रूट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस ने बारीकी से खंगाला और कॉल डंप के आधार पर विभिन्न मोबाइल नंबर को ट्रैक किया गया. उसके बाद पुलिस इन लुटेरों तक पहुंच पाई है. मालूम हो कि पिछले 11 फरवरी को मांडर थाना के मेन रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी पहुंचे थे. हथियार के बल पर इन अपराधियों ने दुकान में रखी अधिकांश ज्वेलरी लूट ली और फरार हो गए थे. पुलिस ने आधुनिक संचार तंत्र का इस्तेमाल करते हुए इस मामले का उद्भेदन किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुलिस इन अपराधियों को मीडिया के समक्ष पेश करेगी.
4+