रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में नशे के सौदागर सक्रिय है. अफीम,ब्राउन शुगर और डोडा की तस्करी की जा रही है. जिस पर अब पुलिस एक कड़ी रणनीति के तहत कार्रवाई करने में जुटी है. इसी कड़ी में नामकुम पुलिस ने एक करोड़ के डोडा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. मिली जनकारी के अनुसार बरामद डोडा झारखंड से राजस्थान भेजने की तैयारी थी. हालांकि पुलिस ने बीच में ही डोडा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का खुलासा रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर किया.
एक-एक शातिरों को सलाखों के पीछे भेजेगी पुलिस – एसएसपी
जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि ने ड्रग के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.यहां दो तरह के नशे के सौदागर सक्रिय है. पहला अफीम और दूसरा डोडा की तस्करी की जा रही है.इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है.इसी कड़ी में अब एक युवक की गिरफ्तारी की गई है, जिसके पास से करीब एक करोड़ रुपये के डोडा का जप्त किया गया है. एसएसपी ने बताया कि युवक रांची में ड्रग्स तस्करी का एक कड़ी है. इसकी गिरफ्तारी के बाद एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा होगा. इस युवक से पूछताछ के दौरान कई जानकारियां पुलिस को मिली है.जिसके आधार पर अब आगे कार्रवाई करने में जुटी है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पूरे खेल में शामिल एक-एक शातिरों को सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस करेगी.उन्होंने बताया कि रांची को नशा के कारोबार से मुक्त करना ही पुलिस का लक्ष्य है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+