रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी, घटना को अंजाम देने जा रहे अपराधी को लोडेड रिवाल्वर के साथ पुलिस ने दबोचा


रांची(RANCHI): किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे अपराधी को खरसीदाग पुलिस ने दबोच लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड रिवाल्वर,चार खाली खोखा और एक फोन बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम अनूप कुमार लुगुण है. रांची वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि खरिसीदाग ओपी क्षेत्र में अपराधी अनूप किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है. सूचना के सत्यापन के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलाम के निर्देशन में ओपी प्रभारी सुखदेव कुमार साहा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी चलाया. जिसमें पुलिस स्थल पर पहुंच कर एक घर में छापेमारी किया. इस दौरान पुलिस को देख अनूप भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर दबोच लिया. उसकी तलाशी लेने पर हथियार बरामद किया गया है.
इस मामले का खुलासा करते हुए नौशाद आलम ग्रामीण एसपी ने बताया कि रांची पुलिस पुलिस तरह से अलर्ट पर है. किसी भी अपराधी को पुलिस छोड़ेगी नहीं, जहां भी किसी तरह की गतिविधि की सूचना मिल रही है. वहां त्वरित कार्रवाई की जा रही है. जिसमें पुलिस को कामयाबी मिल रही है. उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में पुलिस गस्त भी बढ़ाया गया है. जिसका फायदा पुलिस को हो रही है. जिले के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रांची पुलिस की है.
4+