गिरिडीह में दंपती से 1 लाख 40 हजार लूटनेवाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा, कोढ़ा गिरोह से है लुटेरे का कनेक्शन


गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह में कुछ दिन पहले एसबीआई बैंक ब्रांच से पैसे निकालकर बैंक से बाहर निकल रहे कोडरमा के मरकच्चो के दंपती से 1 लाख 40 हजार की लूट हुई थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार के दिन लुटने वाले गिरोह के एक अपराधी को नगर थाना पुलिस ने गिरिडीह के तिसरी और गांवा के सीमावर्ती इलाका घघरीकुरा और सांख के पास से धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी मनीष यादव के पास से एक हथियार बरामद होने की बात कही जा रही है. हालाकि इसकी पुष्टि अभी तक किसी अधिकारी ने नहीं किया है.
दंपती से 1 लाख 40 हजार लूटनेवाले गिरोह के अपराधी को पुलिस ने दबोचा
वहीं नगर थाना पुलिस की माने गिरफ्तार अपराधी मनीष यादव कोढ़ा गिरोह से जुड़ा हुआ है, और इसी गिरोह के मनीष यादव ने अपने साथियों के साथ कोडरमा के मरकच्चो के दंपती से गिरिडीह के मकतपुर के एसबीआई बैंक शाखा में रेकी करते हुए दंपती को शहर के नटराज चौक में एक लाख 40 हजार लूटकर फरार हुआ था. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी मनीष यादव के निशानदेही पर नगर थाना पुलिस के एसआई प्रशांत कुमार फिलहाल गांवा थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर है.
रिपोर्ट दिनेश कुमार
4+