सेल के टासरा प्रोजेक्ट में पुलिस और ग्रामीणों में भिडंत , लाठी चार्ज में एक युवती घायल


धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के गौशाला ओपी स्थित सेल के टासरा प्रोजेक्ट में रविवार की सुबह ग्रामीणों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. जानकारी के अनुसार अगल बगल की ग्रामीण प्रोजेक्ट के डीप माइंस से कोयला निकलते रहे है. पुलिस को सूचना मिली तो गौशाला पुलिस बिना किसी तैयारी के टासरा प्रोजेक्ट पहुंच गई. पुलिस को देख कर कोयला चोरी करने में लगे लोग तो हट गए, लेकिन वहां बाहर में कुछ कोयले का ढेर देखकर पुलिस ने उठाने की कोशिश की. इसके बाद तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. क्योंकि पुलिस बल कम था इसलिए थाने की पुलिस वहां से हट जाना ही बेहतर समझी.
हालांकि लोग बताते हैं कि इसी क्रम में खदेड़ने और लाठी चलने से एक युवती घायल हो गई. उसके बाद तो रोहड़ा बांध के ग्रामीण एकजुट होकर प्रोजेक्ट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. बाद में सेल के टासरा प्रोजेक्ट के अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाया बुझाया की खदान अब गहरी हो गई है, कोयला निकालने से कोई अप्रिय घटना घट सकती है. इधर चोट खाई युवती पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा रही है जबकि पुलिस इससे इंकार कर रही है.
4+