साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के तालझारी, राजम हल, बरहरवा सहित कई क्षेत्रों में आज रविवार को माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. वहीं, प्रतिमा विसर्जन से पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कई जगहों पर पुलिस बल की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है, ताकि सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखी जा सके. साथ ही शहर के चौक-चौराहेों से लेकर विसर्जन जुलूस के रूट मैप भी प्रशासन द्वारा तैयार किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती कर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है. प्रतिमा विसर्जन के दौरान ड्रोन कैमरे से हर एक गतिविधि पर नजर भी रखी जाएगी. वहीं, एसपी अमित सिंह ने कहा है कि सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कठोर से कठोर करवाई की जाएगी.
सभी घाट-तालाबों पर एनडीआरएफ टीम तैनात
शहर के कुल 13 दुर्गा पूजा समिती द्वारा आज प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा. प्रतिमा विसर्जन जुलूस पारंपरिक हथियार के साथ करतब दिखाते हुए ढोल नगाड़ों व गाजे-बाजे और दर्जनों घोड़ों के साथ निकलने वाला है. प्रतिमा विसर्जन की शोभा यात्रा पहले अपना टोला मोहल्ला में घुमाया जाएगा. जिसके बाद मुख्य चौक चौराहा होते हुए स्थानीय गंगा तट पहुंचेगी. वहीं, सभी घाट-तालाबों और गंगा तट पर नाविक और गोताखोरों व एनडीआरएफ (NDRF) टीम की नियुक्ति की गई है. विसर्जन जुलुस को लेकर कुलीपाड़ा और एलसीरोड में बैरीकेटिंग भी किया गया है.
4+